रांची। झारखंड के जाने-माने समाजसेवी तुषार कांति शीट को भारत भूषण सम्मान से नवाजा गया है। श्री शीट को यह सम्मान राष्ट्रीय स्तर की स्वयंसेवी संस्था नेशनल एंटी हैरेसमेंट फाउंडेशन (एनएएचएफ) की ओर से दिया गया। झारखंड में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान के लिए एनएएचएफ के चांसलर डॉ. डी कमराजर और डायरेक्टर जनरल डॉ. जेके सुब्रमण्यम द्वारा उक्त अवार्ड प्रदान किया गया। गौरतलब है कि श्री शीट को इसके पूर्व भी मानव सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। श्री शीट को भारत भूषण सम्मान प्राप्त होने पर डॉ. स्मिता डे, विवेक रॉय, सुकृत भट्टाचार्य, आलोक मजूमदार, डॉ.आशुतोष चटर्जी, डॉ. एचकेपी सिन्हा, तन्मय मुखर्जी, अर्चना चक्रवर्ती,, आलोक कुमार सिन्हा, तनय शीट,पत्रकार आदिल रशीद, सीनियर पत्रकार नवल किशोर सिंह, सुशील पात्रो सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है।