दो सौ रूपया प्रति टन, 10 रूपया प्रति CFT में मूल्य वृद्धि
रांची: आज दिनांक 9 अप्रैल 2022 को रांची मेंस एंड कर्शर एसोसिएशन (RANCHI MINES AND CRUSER ASSOCIATION) की एक अहम बैठक प्रेस क्लब में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नितेश शारदा ने की। बैठक में राँची जिला के ओरमांझी कुच्चु, तुपुदाना, नामकुम, कांके, सिकिदिरी, अनगड़ा, गेतलसुद, खूँटी आदि के क्रेसर मालिक उपस्थित हुए। बिते चार वर्षों से बोल्डर एवं चिप्स का रेट नहीं बढा था, अब चूँकि सारे रॉ मैटेरियल का किमत आसमान छु रहा है। जिससे सभी क्रसर एवं माइन्स के मालिकों के सामने रेट बढ़ाना छोड़ कोई विकल्प नहीं बच गया है। बैठक में सर्वसहमति से चिप्स का रेट बढ़ाने पर सहमति बनी।
राज्य सरकार के द्वारा कम्पुजिश्न यूजर फि ( COMPOSITION USER FEE) नामक टैक्स तथा प्रतिदिन डिजल के दाम में बढ़ोतरी लोहे के रेट में बढ़ोतरी, EXPLOSIVE के रेट में बढ़ोतरी, लेबर के रेट में बढ़ोतरी के चलते लागत मूल्य पर भारी प्रभाव पड़ रहा है। जिसके चलते व्यापार पुराने दर में होना असंभव है। व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
राँची जिला में विभिन्न जगहों का जो रेट तय हुआ वह इस पत्र के साथ संलग्न है। लगभग 200/- रूपया प्रति टन या 10 रूपया प्रति CFT में मूल्य वृद्धि की गयी है। चिप्स का रेट जो तय हुआ है वह क्रसर पर लोड कर के हैं। उसमें भाड़ा नहीं जोड़ा हुआ है। चिप्स का रेट यह क्रसर पर का है। इसके अतिरिक्त गंतव्य तक जाने में जो ट्रक का भाड़ा होगा वह अलग से देय होगा। यह दर सोमवार से लागू किया जायेगा।
इस बैठक में नितेश शारदा, मोइज अख्तर भोलू, अशोक धानुका, मनोज सिंघानिया, मोहसिन खान, विक्रांत सिंह, समीर कुमार, विक्रांत कुमार, लाल केश्वर कुमार, राम विजय, रामधन बेतिया, अनूप सिंह, नटवर सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
धन्यवाद ।