भारतीय जीवन बीमा निगम ने अंजुमन इस्लामिया अस्पताल को सौंपा कार्डियक एंबुलेंस

रांची। राजधानी स्थित अंजुमन इस्लामिया अस्पताल को भारतीय जीवन बीमा निगम, जमशेदपुर डिवीज़न द्वारा एक कार्डिक एम्बुलेंस सौंपा गया। एलआईसी के जोनल मैनेजर (ईस्ट सेंट्रल जोन, पटना) महेंद्र कुमार, सीनयर डिवीज़न मैनेजर मनोज कुमार पांडा ने अस्पताल के प्रबंधक को एंबुलेंस की चाबी सौंपी।
गौरतलब है कि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर नित नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। एलआईसी की ओर से पीड़ित मानवता के सेवार्थ अस्पताल प्रबंधन को एंबुलेंस सौंपते हुए जोनल मैनेजर महेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अंजुमन अस्पताल ने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। यहां अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मरीजों का समुचित इलाज करने के लिए हर पल उपलब्ध हैं। अस्पताल के पारा मेडिकल कर्मियों द्वारा भी मरीजों की समुचित देखभाल की जाती है। इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन को चिकित्सा सेवाएं और सुलभ बनाने के उद्देश्य से एलआईसी की ओर से एंबुलेंस प्रदान किया गया। इससे पूर्व एलआईसी के जोनल मैनेजर महेन्द्र कुमार का स्वागत सिस्टर शहनाज बानो ने पौधा देकर किया। हाजी नवाब ने उन्हें शाॅल और अंजुमन हॉस्पिटल के सचिव ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
वहीं, मनोज कुमार पांडा को सिस्टर रंजना ने पौधा देकर स्वागत किया।
समाजसेवी जफर कमाल ने एलआईसी के अन्य अधिकारी मनोज कुमार पांडा को शाॅल और हॉस्पिटल के सहसचिव ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, अंजुमन इस्लामिया के महासचिव मोख्तार अहमद, अस्पताल के सचिव मोहम्मद शहज़ाद बबलू, सहसचिव मोहम्मद नजीब, हॉस्पिटल के डॉक्टर अहरार हसन, एडमीन अतिकुर्रहमान, हाजी नवाब, ज़फर कमाल राजू, और अंजुमन हॉस्पिटल के सभी सिस्टर और स्टॉफ उपस्थित थे।
वहीं, एलआईसी से प्रशांत कुमार साहू, एके सुमन, नियाज़ अनवर सहित अन्य उपस्थित थे।