अधिवक्ता अनवर हुसैन और उनकी पत्नी की स्मृति में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

रांची : अनवर आर्केड विश्वकर्मा मंदिर लेन में अधिवक्ता अनवर हुसैन और उनकी पत्नी रज़िया बेग़म की स्मृति में नेत्र जांच शिविर का आयोजन शनिवार 5 मार्च 2022 को किया गया। आयोजित शिविर में आसपास के दर्जनों लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया। रोगियों को मुफ्त दवाएं दी गयी। शिविर का उद्घाटन रांची पैथोलॉजी सेंटर कि यास्मीन अनवर ने किया। शिविर की अध्यक्षता नौजवान समाजसेवी सैयद फ़राज़ अब्बास ने किया। आयोजक सैयद फ़राज़ अब्बास ने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता सैयद अनवर हुसैन और उनकी पत्नी रज़िया बेग़म की स्मृति में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में मानव सेवा हीं धर्म का मुख्य आधार है। बताया कि शिविर में कुल 125 लोगों का मुफ्त इलाज जांच की गयी। शिविर में 125 लोगों की नेत्र की जांच की गई। इनमें से 7 लोग मोतियाबिद से पीड़ित पाये गये। शार्प आई हॉस्पिटल लालपुर (रांची) के नेत्र चिकित्सक के तौर पर सीनियर ऑप्टोम अफ़रोज़ आलम, पेशंट केयर टेकर फैजान आलम,मार्केटिंग से आशीष प्रकाश, प्रकाश कुमार ने शिविर में आए लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें बताया कि आपकी आंख में मोतिया है। मोतियाबिद पीड़ित 7 लोगों को लालपुर स्थित शार्प आई हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन के लिए बुलाया जाएगा। मौके पर आशिया हसन, यास्मीन अनवर, विश्वकर्मा मन्दिर कमिटि से शेखर प्रसाद, शंकर विश्वकर्मा, जयप्रकाश, शंकर कुमार, राम जतन शर्मा समेत कई लोग थे।