डॉ.मो मुर्शिद अय्यूब को मिला दि अमेरिकन यूनिवर्सिटी यूएसए से शोशल सर्वीस एक्सीलेंस अवार्ड

रांची। वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स के स्टेट उपाध्यक्ष सह शहर के मक़बूल समाजसेवी सह परवाज़ मीडिया गुरूप के निदेशक डॉ मो मुर्शिद अय्यूब को दि अमेरीकन यूनिवर्सिटी यूएसए से डॉ ऑफ शोशल सर्वीस
एक्सीलेंस अवार्ड 2022 और परवाज़ मीडिया गुरूप द्वारा बिज़नेस आइकॉन 2019 तिफा अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें विशेष रूप से समाज मे बगैर भेदभाव के समाज मे सेवाएं प्रदान करने के एवज में दिया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना काल में उन्होंने राशन किट वितरण किया, बेस्ट बिज़नेस ऑइकन के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस संबंध में डॉ. मो मुर्शिद अय्यूब ने बताया कि वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स से जुड़कर सैंकड़ों केस को सुलझाने का कार्य किया है। कोरोना काल के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए राशन किट जरूरतमन्दो के बीच तक़सीम करवाया। हिंदपीढ़ी अच्छी जगह है कई कम्पनी इसको ब्लैक लिस्ट में डाला है, इसे निकाल कर यहाँ के नौजवानों को नौकरी दूंगा। में भी गरीबी से उठा हु, मेरी मेहनत, लगन और मेरी कामयाबी के पीछे मेरी पत्नी है। हुमैरा कंट्रक्शन चल रहा। इससे हमारे कई नौजवान जुड़े है और उनका घर चल रहा है। हम शोशल वर्कर है। डॉ दीपक सर के साथ मिलकर हार्ट के लिए एक अस्पताल बना रहा हु। ताकि यहां के लोगो को दूसरे जगह जाना न पड़े। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर परवाज़ मीडिया गुरूप ने उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ बिज़नेस आइकॉन प्रदान करते हुए सम्मानित किया। गौरतलब है कि डॉ मुर्शिद अय्यूब को राज्य और अपने देश के प्रति कुछ करने का जुनून है। जो इन्हें दुसरो से अलग करती है। डॉ मुर्शिद अय्यूब ने जनता के प्रति अपने संदेश में कहा कि जिसतरह इंसान अपना ख्याल रखता है उसी तरह राज्य और देश से मोहब्बत होनी चाहिए।