लीला एंबिएंस होटल व हयात रिजेंसी में दस छात्र चयनित
रांची। राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के दस छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ। इनमें से आठ छात्रों का द लीला एंबिएंस होटल, गुरुग्राम एवं दो छात्रों का हयात रिजेंसी, गुरुग्राम में चयन हुआ।
होटल प्रबंधन विभाग के छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि और कैंपस प्लेसमेंट पर आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस चटर्जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि होटल प्रबंधन विभाग के छात्रों के लगन,परिश्रम और अनुभवी व कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है कि देश के ख्यातिप्राप्त होटल में छात्रों का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में भी आरकेडीएफ विश्वविद्यालय का होटल प्रबंधन विभाग बेहतरीन कैंपस प्लेसमेंट कर रहा है। वहीं, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अमित कुमार पांडे ने छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि होटल प्रबंधन विभाग के छात्रों ने बेहतरीन प्रतिभा प्रदर्शित की है। यह विश्वविद्यालय के लिए भी गर्व की बात है। इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं,जिनके कुशल मार्गदर्शन में छात्रों ने ये उपलब्धियां हासिल की। उन्होंने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
होटल प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज चटर्जी ने कहा कि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय का होटल प्रबंधन विभाग छात्रों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट कराने की दिशा में सतत प्रयासरत है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की यह कोशिश है कि देश-विदेश के नामचीन होटलों में आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के छात्रों का प्लेसमेंट हो। श्री चटर्जी ने चयनित सभी छात्रों को बधाई दी। साथ ही होटल प्रबंधन विभाग के अन्य छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।