रांची: ऑल इंडिया अंजुमन इदरीसीया के द्वारा हिंदपीढ़ी क्षेत्र में आफ़ताब आलम के नेतृत्व में जरूरतमंदो के बीच 211 कंबल देकर पुरूष, महिलाओं, बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए झामुमो नेता सह इदरीसीया गुलज़ार पंचायत के अध्यक्ष सह समाजसेवी आफ़ताब आलम ने कहा कि जनहित में यह कार्य पुनीत होता है जहां एक ओर आम आदमी इस कड़ाके की ठंड में अपने लिए तमाम व्यवस्थाएं करता है वहीं दूसरी ओर परमार्थी लोग दूसरों के कष्टों को महसूस करके बढ़-चढ़कर उनकी मदद करते हैं। आज ऑल इंडिया अंजुमन इदरीसीया के चेयरमैन मो सईद इदरीसी के द्वारा 211 कंबल वितरण के लिए दिया गया है। जिसको हमारे पंचायत के लोग कर रहे हैं। आफ़ताब आलम ने लोगों से अपील किया कि इस महामारी के दौर में हजारों नहीं लाखों इनकी नौकरी चली गई, बिजनेस धंधा चौपट हो गया है उनकी मदद करने के लिए नौजवानों को आगे आना चाहिए और अपनी सुख-सुविधा के अलावा दूसरों के भी सुख सुविधा का ध्यान रखेंगे। आज जब हम दूसरों की मदद करेंगे तो समाज मजबूत होगा, आपस में सौहार्द बढ़ेगा, ऊंच नीच जात पात की व्यवस्था खत्म होगी। वहीं वार्ड नो 23 के मक़बूल नौजवान समाजसेवी खालिद उमर ने कहा कि इस्लाम धर्म दुख सुख में लोगों का दर्द बांटने के लिए हमेशा आगे रहा है और आज इस कंबल वितरण समारोह प्रेरणादायक है। वह इसलिए नहीं कि हम गरीबों पर उपकार कर रहे हैं बल्कि हमें सोच बदलनी चाहिए कि हम गरीबों का सम्मान कर रहे हैं। हम नौजवानों को इस संस्कार को आगे बढ़ाने के लिए बड़े बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी होगी, तभी हमारा समाज, देश आगे बढ़ेगा। इस मौके पर गुलज़ार पंचायत के आफ़ताब आलम, मंज़ूर आलम, चतरा पंचायत के अबुलकलाम, सूफी पंचायत के मनव्वर हुसैन, अनवर बाबू, इखलाकिया पंचायत के मेराजुद्दीन, जमीयत इदरीसीया के मो इस्लाम, समाजसेवी खालिद उमर समेत कई लोग थे।