बजट से सोलर एनर्जी सेक्टर होगा सशक्त : प्राणेश चौधरी

रांची। देश के ख्यातिप्राप्त उद्यमी व जनप्लस के फाउंडर/सीईओ प्राणेश चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष के बजट ने सोलर पीवी मॉड्यूल्स की घरेलू विनिर्माण क्षमता को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई हेतु 19,500 करोड़ रुपए के अतिरिक्त आवंटन के साथ सोलर इंडस्ट्री को प्रोत्साहन दिया है। इससे सोलर इंडस्ट्रीज सेक्टर सशक्त होगा। यह सोलर इंडस्ट्री को वर्ष 2030 तक 280 गीगावाट स्थापित सोलर क्षमता के महत्वाकांक्षी लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अतिरिक्त, सब्सिडी और नेट-मीटरिंग का सरलीकरण, जिसकी पहले घोषणा की गई थी, रेसिडेंशियल सोलर रूफटॉप सेक्टर की मांग को सक्षम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोलर को अपनाने में तेज वृद्धि की उम्मीद है। यह इम्पोर्टेड सोलर इक्विपमेंट्स पर निर्भरता को कम करने में योगदान देगा, जिससे मेक-इन-इंडिया के लक्ष्य में मदद मिलेगी।
उन्होंने स्टार्टअप्स के लिए कर राहत की अवधि बढ़ाने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार को राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों जैसी पहल के साथ स्टार्टअप्स का समर्थन करते हुए देखना गौरवान्वित करने वाला है।