मुसलमानों की बुनियादी मसाइल को हल करें झारखंड सरकार: मौलाना कुतुबुद्दीन
एदारा ए शरिया का विशेष इजलास सम्प्पन्न



रांची: एदारा ए शरिया झारखंड और इस्लामी मरकज के संयुक्त तत्वधान में मदरसा प्रांगण में उलेमा ए कराम, मस्जिदों के इमाम, शहर के प्रबुद्ध लोगों का विशेष इजलास मौलाना सैयद नूरूलएन बरकाती और मजहर अली सिद्दीकी के अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया। बतौर मुख्यअतिथि एदारा ए शरिया के सरबराह आला और इस्लामी मरकज के महाप्रबंधक डॉ अल्लामा गुलाम ज़रकानी उपस्थित हुए। डॉक्टर ज़रकानी ने कहा कि झारखंड को शिक्षा के मैदान में अग्रिम पंक्ति पर ले जाने का संकल्प एदारा ए शरिया ने लिया। इसके लिए आज विभिन्न स्थानों पर कादरी मकतब कोचिंग सेंटर और कादरी यूनिवर्सिटी कमिटी का गठन किया जाएगा। जिसमें समाज और सरकार से सहायता ली जाएगी। मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि एदारा ए शरिया झारखंड राज्य के मुसलमानों का प्रतिनिधित्व एदारा है। जो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है। करोना और सरकारी गाइडलाइन को देखते हुए 11 से 30 जनवरी तक मिल्ली कन्वेंशन एदारा ए शरिया फिलहाल स्थगित हुआ है। परंतु सामान्य स्थिति होते ही मिली कन्वेंशन की दूसरी तिथि घोषित की जाएगी। इस इजलास में झारखंड सरकार से मांग की गई कि अल्पसंख्यक आयोग, 15 सूत्री, मदरसा बोर्ड, वक्फ बोर्ड, उर्दू एकेडमी का गठन करे सरकार। अंत मे सैयद नुरुलएन बरकाती ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इजलास को मौलाना हफीज उद्दीन मिस्बाही, मौलाना सलाहुद्दीन निजामी, क़ारी कलीम, मौलाना अबू रेहान, मौलाना शमशाद, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन, मुफ्ती फैजुल्ला मिस्बाही, कारी अयूब रिजवी, मौलाना जसीम उद्दीन खान, कारी जान मोहम्मद रिजवी, मुफ्ती रिजवान, मौलाना जहांगीर, मजहर अली सिद्दीकी, मौलाना आबिद रजा, मौलाना सैयद नौशाद, मौलाना राशिद उल कादरी ने संबोधित किया। मौके पर अकिलुर्रह्मान, नईम आलम, खुर्शीद, रिजवान, मो फारुक, शोएब अंसारी, जावेद खान, इम्तियाज, सलाहुद्दीन, मौलाना शमशाद, हाफिज जावेद अन्य थे।