टूटे जबड़े का अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में हुआ सफल ऑपरेशन

रांची। एक युवक के क्षतिग्रस्त हुए दोनों जबड़े का सफल ऑपरेशन गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में किया गया। इस संबंध में प्रख्यात दंत चिकित्सक व मैक्सीलोफेसियल सर्जन सह एमके एडवांस डेन्टल किलनिक के निदेशक डॉ.एम सिब्गतुल्लाह ने बताया कि चतरा निवासी 21 वर्षीय युवक आकिब का जबड़ा क्षतिग्रस्त(टूट) हो गया। उसका मुंह न तो खुल पा रहा था, न बंद हो पा रहा था। इस बीच मरीज ने उनसे संपर्क किया। डॉ. सिब्गतुल्लाह ने उसे अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी आवश्यक जांच के बाद मरीज का आपरेशन किया गया। इस जटिल शल्य चिकित्सा में डॉ. अनामिका कुमारी व टेकनीशियन लीवा अहमद ने सहयोग किया। गौरतलब है कि अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायुक्त अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में जटिल सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध है। अनुभवी व कुशल चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों का इलाज किया जाता है।
अंजुमन अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद और प्रशासक अतीकुर्रहमान ने बताया कि अस्पताल में किफायती दर पर मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। अस्पताल प्रबंधन का एक ही उद्देश्य है मरीज़ो को कम खर्च पर अच्छा इलाज मोहय्या कराना। एडमिन अतीकुर्रहमान ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में इस तरह क्षतिग्रस्त जबड़े का पहला और सफल ऑपरेशन है। इस ऑपरेशन में अस्पताल के ओटी असिस्टेंट बेबी शाहीन,रीना कुमारी ने सहयोग दी। ओटी निगरानी मो नजीब ने किया। मौके पर अस्पताल के अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद, डॉ अहरार हसन, डॉ नसीम अहमद, सचिव शहज़ाद बब्लू, सह सचिव मो नजीब, अतीकुर्रहमान, ज़फ़र कमाल, मो जावेद, हाजी नवाब, मो वसीम, मो मोहसिन, गयासुद्दीन मुन्ना आदि थे।