आज दिनाँक 12/12/2021 को रांची में जाकिर हुसैन पार्क के निकट राजभवन स्थित झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी(JMCC) के द्वारा मोबलिंचिंग के लिए सरकार से कड़े कानून सदन से पारित करने हेतु सांकेतिक धरना कार्यक्रम आहूत की गई इस सभा की अध्यक्षता JMCC के संरक्षक पूर्व पार्षद मो०सलाउद्दीन संजू ने किया एवं संचालन अफरोज आलम एवं गुलाम जावेद ने संयुक्त रूप से किया धरना में JMCC के कार्यवाहक अध्यक्ष पूर्व पार्षद मो०असलम ने कहा कि अनगड़ा महेशपुर में मोबलिंचिंग के घटना में मोबारक खान के मौत बाद झारखंड मुस्लिम सेंट्रल कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर मांग किया था कि मोबलिंचिंग पर बंगाल के तर्ज पर झारखंड में भी कड़े कानून लागू किया जाए। किंतु एक वर्ष गुजरने के बाद भी कानून लागू नही होना हास्यपद है। मो०सलाउद्दीन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों अखबारों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि सरकार मोबलिंचिंग पर (प्रिवेंशन ऑफ लिंचिंग बिल)कानून (ड्राफ्ट)बना कर धरातल पर उतारने के दिशा में पहल कर चुकी है पर उसमे भी कुछ खामी है संवेधानिक अधिकारों की रक्षा के प्रावधानों में पीड़ित परिवार एवं आश्रितों के जीवन यापन पर भी सरकार को विचार कर ड्राफ्ट तैयार करने की जरूरत है। JMCC के सचिव नईम अख्तर ने कहा कि मोबलिंचिंग बिल को सदन में लाने की आवाज उठाने और बिल पास कराने के लिए मांडर विधायक सह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से ज्ञापन देकर ये मांग किया गया कि कांग्रेसी विधायकों के द्वारा सदन में इस बिल के समर्थन मै आवाज उठानाऔर चर्चा किया जाना चाहिए एवं बगोदर विधायक विनोद सिंह से मिलकर बिल के समर्थन में ज्ञापन दिया गया है सभी ने आश्वासन दिया कि आने वाले विधानसभा सत्र में मोबलिंचिंग बिल पर सदन में चर्चा करेंगे। मुजीब कुरैशी ने कहा कि मोबलिंचिंग देश के संवैधानिक अधिकार पर प्रहार है,जिससे इंसानियत मरती है और देश की अखंडता को तोड़ने का गुनीत कार्य को बढ़ावा देती है,कौमी तहरीक के आजम अहमद ने कहा कि झारखंड मोबलिंचिंग का हब बन गया है और एक साजिश के तहत कुछ साम्प्रदायिक संगठन इस कार्य को कर रहे और सरकार को बदनाम किया जा रहा है।लोक सेवा समियी के अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में मोबलिंचिंग इस हद तक बढ़ गई है कि इसके शिकार आम लोग के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हो रहे देश के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का भी लिंचिंग किया गया इसी झारखंड में।सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान ने कहा कि सरकार ने मोबलिंचिंग और अल्पसंख्यक मामले पर 2 वर्ष होने के बाद भी कोई कार्य नही किया गया,मैं इस देश का नागरिक हूँ हमें हासिये पर कियूँ रखे हुए है सरकार, मोबलिंचिंग का लेटेस्ट वर्शन मोबलाइज लिंचिंग बन गया है,मोब को सुनियोजित तरीके से जान बूझ कर भड़का कर हत्या कर देना यही कुछ इस देश मे हर जगह तथाकथित संगठनों के द्वारा एक समुदाय को लक्ष्य बना कर किया जा रहा है,झारखंड में कड़े कानून माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार लागू किया जाने की आवश्यक्ता है,रेशमी रुमाल के अध्यक्ष जमील खान ने कहा कि मोबलिंचिंग पर कड़े कानून का पक्षधर हर समुदाय हर वर्ग के लोग चाहते है, यह कानून बने इसलिये सरकार को इस मुद्दे पर गंभीर होने की जरूरत है हमारी समस्या अनेक है पर इस मामले में सरकार को ज्यादा सोचने के जरूरत है।डॉ०तारिक हुसैन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आये दिन झारखंड में मोबलिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है JMCC ने इस मामले पर सरकार से अनेको माध्यम से कड़े कानून बिल लाने का मांग किया पर अभी तक सरकार इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है इस धरना के माध्यम से आज हम फिर से इस कानून को लागू करने की पुरजोर मांग करते है। इस सभा को जावेद अख्तर पूर्व पार्षद
शम्स कमर लड्डन, इरफान खान मोबलिंचिंग संघर्ष समिति
नौशाद खान लोक सेवा समिति,मो०एहतेशाम पार्षद 21 ,जावेद अख्तर, सुनील टोप्पो, फ़ैयाज़ वारसी, शकील राही, इन्तेजार अली,मो०बब्बर,ने भी संबोधित किया आज के इस धरना में मुख्य रूप से JMCC के सैकड़ो सदस्यों सहित नवाब चिश्ती,फिरोज अख्तर,अनवर हुसैन,इमरान रजा,जिया खान,अफसर खान,मो०शकील,आरजू आलम,अफरोज खान,हारून रसीद,मो०एहसान, अफजल अंसारी अब्दुल बारीक,सरवर खान,मो०अकबर,मो०खलील,मो०फहीम,शादाब खान,अतिकुर रहमान,वारिस खान,सज्जाद इदरीसी,लतीफ आलम,आसिफ हुसैन,इरफान आलम,अब्दुल रहमान,मो०उमर, मो०बिटटू, मोख्तार अहमद ,नौशाद अंसारी,एडवोकेट इम्तियाज़,मो०नौशाद,मो०लड्डन,परवेज आलम,लालटू आलम,मोदस्सिर आलम,मोहसिन खान,असफर खान,विलियम टोप्पो,मो०सईद बबलू,मो०जबीउल्लाह मो०शाहिद टुकलु,अफजल खान,समर इमाम,अरशद जिया,इरशाद अहमद, आदि लोग धरना को सफल बनाने में अपना योगदान दिया
#जेएमसीसी #मॉब्लिंचिंगप्रकानूनबनानेकीमांग #राजभवनकेसमछधरना #jmcc #dharna #rajbhawankepasdhrna #moblinching #moblinchingparqanoonbananekimang