अस्पताल प्रबंध समिति ने पौधा भेंटकर किया स्वागत
रांची। शहर के प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक सर्जन व गोल्ड मेडलिस्ट डॉ.सैयद अल्तमश की सेवाएं राजधानी स्थित अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में उपलब्ध होंगी। वह अन्जुमन अस्पताल में प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक मरीजों को देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के प्रशासक अतीकुर्रहमान ने बताया कि दूरबीन विधि (लेजर) द्वारा गॉल ब्लाडर, अपेंडिक्स के ऑपरेशन और जटिलतम रोगों के इलाज के लिए यहां विशेष रूप से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों द्वारा सर्जरी की सुविधाएं भी उपलब्ध है। डॉ. अल्तमश ने जेनरल लेप्रोस्कोपिक के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कानपुर से एमबीबीएस करने के बाद नालन्दा मेडिकल कॉलेज से एमएस किया है। उसके बाद दूरबीन विधि द्वारा विभिन्न सर्जरी की ट्रेनिंग ली है। वह विभिन्न अस्पतालों में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (सर्जरी)अपनी सेवाएं दे चुके हैं। और एमबीबीएस के छत्राओं को बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पढ़ाने का कार्य भी किये हैं। अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में काफी किफायती दर पर विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। डॉ. सैयद अल्तमश ने बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एडमिन अतीकुर्रहमान ने कहा कि अंजुमन अस्पताल में एमएस, लेप्रोस्कोपिक के लिए आधुनिकतम उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस मौके पर अंजुमन अस्पताल के एडमिन अतीकुर्रहमान, शहजाद बबलू, ज़फ़र कमाल, हाजी नवाब, हाफिज सदाम सहित अन्य गणमान्य ने डॉ.अल्तमश को पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उनका स्वागत किया।