मस्जिद जाफरिया मैं लगा निःशुल्क हुसैनी आई जांच कैम्प

रांची: मस्जिद जाफरिया मैं निशुल्क आई जांच कैम्प आयोजन किया गया। जो अपने आप में एक अनोखी पहल है क्योंकि मस्जिद सिर्फ नमाज़ पढ़ने, इबादत करने के लिए जाना जाता हैं। लेकिन मस्जिद में इस तरह का सामाजिक कार्य करने के कारण चर्चा में हैं। मस्जिद के इमाम हजऱत मौलाना हाजी सैयद तहजिबुल हसन रिज़्वी ने कहा कि मस्जिद सिर्फ नमाज के लिए ना हो बल्कि लोगों के हर दुख दर्द और सेहत की देखभाल यहां से की जा सकती है। कैम्प का उद्घाटन मौलाना तहजिबुल हसन रिज़वी ने किया। निशुल्क आई जांच कैंप में आईएमईटी के टीम के डॉक्टर फैसल नकवी लखनऊ और डॉ सैयद वसी रजा ने लोगों की जांच की और इमामिया मेडीकिस इंटरनेशनल के द्वारा लोगों को चश्मा और दवा निशुल्क दिया गया। इस कैम्प के द्वारा यह पैगाम दिया गया सेहत सबसे बड़ी दौलत है। इसकी हिफाजत हम सबकी जिम्मेदारी है। कैंप का आयोजन सैयद गुलाम सरवर और उनकी पुत्री मेहर फातिमा ने किया। कैंप का रूपरेखा तैयार करने में सैयद फराज अब्बास की अहम भूमिका रही। इस मौके पर अली हसन, इकबाल हुसैन, कमर अहमद, नदीम रिजवी, सैयद फैजान हैदर, यावर हुसैन समेत कई लोग थे।