मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री हफीजुल हसन, विधायक इरफान अंसारी होंगे शामिल


रांची: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान डे 17 अक्टूबर दिन रविवार को हज हाउस में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। सर सैयद अहमद का जन्म 17 अक्टूबर 1817 को को हैं। झारखंड में एएमयू के जो भी छात्र रहे है वह सब एक साथ जमा होकर सर सैयद अहमद डे के प्रोग्राम में शामिल होंगे। उक्त जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष मो सरफराज ने कही। वह शनिवार को प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि 17 अक्टूबर को सर सैयद अहमद डे पर कुरआन खानी और इसाले सवाब और उनके हक में दुआ का एहतेमाम किया जायेगा। वर्ष 2020 में कोविड 19 के कारण सर सैयद डे नही मनाया जा सका था। इस वर्ष कडरू हज हाउस में सर सैयद डे मनाने का निर्णय एसोसिएशन ने लिया हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री आलमगीर आलम होंगे। विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री हफीजुल हसन अंसारी, विधायक सह हज कमेटी के चेयरमैन श्री इरफान अंसारी, जेपीएससी के चेयरमैन श्री अमिताभ चौधरी होंगे। कार्यक्रम को सेट करने वालों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज, महासचिव मोहम्मद सादिक, उपाध्यक्ष उज़ैर अहमद,वशाहनवाज खान, कोषा अध्यक्ष इक़बाल इमाम के अलावा सीनियर एडवोकेट ए अल्लाम, इंजीनियर नसीम अली, होपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शहबाज़ आलम, डॉ नेहा अली, मुमताज अहमद, शकील अंसारी, आराना कौसर, फिरोज खान, और एसोसिएशन के सभी सदस्य, तनवीर अहमद समेत शहर के बुद्धिजीवी समाजसेवी समेत कई लोग शामिल है।