ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकालने को लेकर हुई बैठक

ईदमिलादुन्नबी 19 को, तैयारी जोरों पर



रांची: सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की एक अहम बैठक इस्लामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची में हुई। जिसकी अध्यक्षता हज़रत मौलाना मुफ्ती फैजुल्ला मिस्बाही ने की और संचालन कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान ने किया। बैठक में कई एजेंडे पर चर्चा किया गया। कमेटी के अध्यक्ष मौलाना जसीमुद्दीन खान अंबर ने एजेन्डे पेश किए। बैठक में उलेमा ए कराम, बुद्धिजीवी, विभिन्न कमेटी, तंजीम, सोसाइटी, मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों ने भाग लिया। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की इजाजत के लिए कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल 11 अक्टूबर दिन सोमवार को जिला प्रशासन से मिलने का निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया की पूरे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के हर चौक चौराहे में झंडे, बैनर, पोस्टर लगाए जाएं। कमेटी हर इलाके के जिम्मेदारों से अपील करती है की अपने अपने क्षेत्र के चौक चौराहों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के झंडे बैनर पोस्टर लगाएं। और लंगर का एहतमाम करें। मस्जिद कमेटी से अपील किया कि अपने मस्जिदों, खानकाओं में सजावट का एहतमाम करें और ईद मिलादुन्नबी के हवाले से जश्न ए मिलाद का एहतमाम करें। प्रोग्राम की शुरुआत क़ाज़ी मसूद फरीदी के तिलावत कुरआन पाक से हुआ। कारी अय्यूब रिज़्वी की दुआ पर बैठक का समापन्न हुआ। इस बैठक में मौलाना जसीमुद्दीन खान अंबर, कमेटी के महासचिव अकिलुर्रह्मान, आफताब आलम, मो सईद इदरीसी, मुफ्ती फैजुल्ला मिस्बाही, मौलाना निजामुद्दीन, मौलाना शमशाद, मौलाना कलीम, हाफिज जावेद, क़ाज़ी मसूद फरीदी, कारी अय्यूब रिज़्वी, कारी नूर, हाफिज मुजीब उर रहमान, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, मोहम्मद शफीक, एसएम मोइन, वारिस खान, जाहिद रजा, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद शहीद समेत कई लोग थे।