इंसान को सेहतमंद होना जरूरी : डॉ इश्तियाक

हयात हॉस्पिटल में दो दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में 650 मरीजों की जांच

रांची। जिस प्रकार इंसान को भोजन जरूरी है, उसी तरह स्वास्थ्य का खयाल रखना भी आवश्यक है। हम स्वस्थ रहेंगे, तो समाज स्वस्थ रहेगा और जब समाज स्वस्थ होगा तो देश सशक्त और समृद्ध होगा। उक्त बातें हयात मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक व प्रख्यात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इश्तियाक अहमद ने कही। डॉ.अहमद सोमवार को दो दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प के समापन अवसर पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प में कुल 650 लोगों ने चिकित्सकों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और स्वस्थ होने के लिए परामर्श लिया। चिकित्सकों के परामर्श पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई।
शिविर में मुंबई डेंटल क्लीनिक के सौजन्य से दंत रोग से पीड़ित मरीजों की भी नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। हेल्थ चेक अप कैंप में आने वाले मरीजों की आवश्यकतानुसार ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप आदि जांच भी किया गया। हयात हॉस्पिटल के संचालक व प्रख्यात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. इश्तियाक अहमद ने बताया कि मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में फिजीशियन डॉ. एजाज हाशमी, दंत रोग चिकित्सक डॉ.आसिफ इक़बाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.मुजम्मिल, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मुसर्रत द्वारा शिविर में आए मरीजों का निशुल्क जांच किया गया। कैम्प को कामयाब बनाने में सरदार अली, मो. अम्मार सुल्तान, मो.अनवर, शादाब, मो. आज़ाद, मो. जनमुल, अहमद हुसैन, ए सुल्तान, मुदस्सिर अली उर्फ बाबू, इदरीस अंसारी, सिस्टर टेरेसा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।