मजलिस चेहल्लुम ब याद जिक्र ए हुसैन का आयोजन
हुसैनाबाद: इस्लाम मजहब ए इंसानियत है। इसको मुसलमान का मजहब कह कर जमाना ने अपने से अलग कर दिया। मजहब ए इस्लाम इंसान को इंसान बनाने के लिए आया है। उक्त बातें शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कही। वह शनिवार को मजलिस तरहीम को सम्बोधित कर रहे थे। ये मजलिस मौलाना सैयद मूसवी रज़ा के पिता स्वर्गीय सैयद अली रज़ा के चेहल्लुम के मजलिस में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मौलाना यासूब ने कहा कि इस्लाम कहता है जिसने एक इंसान की जान ली उसने पूरी इंसानियत की जान ली। ये मोहम्मदी हुसैनी इस्लाम नही बल्कि यदिदी इस्लाम जमाने के सामने पेश किया जा रहा है। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि झारखंड की राजधानी रांची से आये हाजी मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मौत एक चाशनी का नाम है। मौत का मजा हर जानदार को चखना है। मौलाना ने माँ बाप की अहमियत को बताते हुवे कहा कि माँ बाप का हक़ अदा नही किया जा सकता है। आज जरूरत है अपने एखलाक और किरदार को सुधारने की। हमारे किरदार और एखलाक से ही लोग हमें याद रखते हैं। इंसान दौलत से नही अपने अच्छे किरदार से पहचाना जाता है एक मुसलमान दुसरे मुसलमान के काम आये। एक दूसरे को मदद करने वाले बने। मौलाना ने शिक्षा की अहमियत पर भी रोशनी डाली साथ ही बेटी पढ़ाओ के बारे में भी बताया। वही लखनऊ से आये मौलाना सैयद मोहम्मद मियां आब्दी ने कहा कि जो अहले सुन्नत ने रास्ता बताया है इंसानियत का वह काम करे। समाज को बेहतर बनाने के लिए सभी को कम करना चाहिए। वहीं मौलाना सैयद कैसर रज़ा ने कहा कि मौत का मजा हर नफ़्स को चखना है। सभी को चाहिए की अच्छा काम करे, बुरे कामो से दूर रहे। वहीं मौलाना क्लब रुशेद ने भी मजलिस को सम्बोधित किये। शुराए कराम में ऋषि बनारसी, जावेद गोपालपुरी, संचालन सैयद सज्जाद रिज़वी ने की। मौके पर मौलाना मीसम जैदी, मौलाना शकील, मौलाना काजिम रज़ा खान, मौलाना अली अब्बास, मौलाना यक़ीन, मौलाना वफ़ा हैदर, मौलाना ज़करिया, मौलाना फ़िरोज, मौलाना सज्जाद, मौलाना इनायत अब्बास, के अलावा विधायक शिव पूजन महत्ता, कांग्रेस के सीनियर लीडर सैयद हसनैन जैदी, बसपा महासचिव भाई शेर अली, अनुमंडल पदाधिकारी कुन्दन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो,थाना प्रभारी रास बिहारी लाल, पूर्व विधायक संजय कुमार यादव, पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह,अली कुम्मी लख़नऊ,गौहर एजेंसी लखनऊ,लाइव टेली कास्ट विन चैनल मुम्बई,अली चैनल मुजफ्फरनगर, समेत काफी तादाद में उल्मा वा धर्म गुरु शामिल रहेंगे