पतना/साहेबगंज/झारखंड– पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से स्कॉलरशिप इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन केन्दुआ(विशनपुर) गॉव के मिल्लत मॉडर्न स्कूल में किया गया जिसमें साहेबगंज जिला के दर्जनों गांव के 77 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जनाब हंजला शैख ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से गरीब एंव पिछड़े समुदाय के लोगों में हर साल तालीमी बेदारी करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामों को विभिन्न सतह पर अंजाम दिया जा रहा है जिसमें
1.स्कूल चलो प्रोग्राम
2 . स्कॉलरशिप वितरण प्रोग्राम।
- आदिवासियों, पिछड़े वर्ग के लिए सर्व शिक्षा ग्राम l
- कैरियर गाइडेंस वर्क शार्प, ट्यूशन क्लासेज आदि प्रोग्रामिंग के जरिये शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता देते हैं।
पिछले 2 एंव 3 जनवरी को पाकुड़ जिला के मनिरामपुर ग्राम में 185 छात्र छात्राएँ शामिल हुएथे.
ऱॉची,धनबाद,जामताड़ा,जमशेदपुर,दुमका तथा विभिन्न जिला का इंटरव्यू अभी बाकी है जो बहुत जल्द इसका इंटरव्यू लिया जाएगा. जनवरी के अंत तक स्कॉलरशिप वितरण कर दिया जाएगा. प्रोग्राम में मुख्य रूप से कम्युनिटी डेवलपमेंट विभाग के इंचार्ज मोहम्मद हसन, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हनजला शैख , महासचिव अब्दुल वदूद , उपाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, प्रदेश सचिव शमीम अख्तर, तहमीद आलम, जिकिर अली, शाराफत अंसारी, शमशाद आलम, उमर फारूक, फरहान अंसारी तथा अन्य जिम्मेदार उपस्थित थे. शमीम अख्तर
प्रदेश सचिव
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ,झारखण्ड