बाद नमाज जुमा रातू रोड़ क़ब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा
दर्जनों संस्था के थे अध्यक्ष, संरक्षक
रांची: चांदनी मस्जिद रांची के अध्यक्ष सह मोहम्मद अली अखाड़ा के संरक्षक सह समाजसेवी सह आरजेडी के सीनियर लीड़र हाजी ईदू भाई गुदड़ी चौक का निधन होगया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल 9 अप्रेल 2021 को बाद नमाज़ जुमा रातू रोड क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। नमाज़ जनाज़ा चांदनी मस्जिद के खतीब मौलाना उमर फारूक पढ़ाएंगे। ज्ञात हो की हाजी ईदु भाई पिछले एक हफ्ता से बीमार चल रहे थे। और लेक वियु हॉस्पिटल बरियातू में भर्ती थे। गुरुवार तीन बजे दिन में उन्होंने आखरी सांस ली। जैसे ही लोगो को पता चला कि हाजी ईदु भाई का इंतेक़ाल हो गया और जनजा घर पहुंच गया है तो लोग उनके घर की ओर चल दिये। सभी लोगो ने उनसे अपने अच्छे रिश्ते को बयान करने लगे। सभी लोगो ने कहा कि बहुत इख़लाक़ मन्द शख्स थे। इनके जानने वाले संजू भाई, रिंकू भाई, अक़ीलुर्रह्मान, आज़म अहमद, शाहिद ने बताया कि हाजी इदु दुसरो के दर्द को अपना दर्द समझते थे। हमेशा दुसरो के काम आते थे। उनकी यह कमी कभी पूरी नही की जा सकती है। हाजी ईदू अपने पीछे 4 बेटा राजू राधे, बेलू, साहिल, सैफु, 4 बेटी, नाती, पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका पुत्र राजू उर्फ राधे ने कहा कि आज हमारे सर से पिता का साया उठ गया। माँ के गुजरने के बाद यह मेरे माता, पिता दोनों थे। लेकिन आज यह भी हमें छोड़ कर चले गए। आखरी दीदार में शामिल होने वालों में पत्रकार आदिल राशिद, अक़ीलुर्रह्मान, शाहिद अय्यूबी, आज़म अहमद, मो अनवर राजा, जमशेद अली पप्पू गद्दी, पार्षद रिंकु, सलाह उद्दीन उर्फ संजू, मो इस्लाम, डॉ एम हसनैन, गुड्डू, सैयद नेहाल अहमद, मो नईम, अफरोज आलम, मोहम्मद राजा, दानिश अयाज़, मौलाना सैयद तहजिबुल हसन, काज़िम कुरैशी, मो रब्बानी, गुलाम शाहिद, पार्षद मोहम्मद असलम, समेत सैंकड़ो लोग थे।