डोरंडा ईदगाह क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया

रांची: लालू भाई मेडिकल वाले के पिता इनामुलहक(80) का निधन होगया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल 8 अप्रैल को बाद नमाज़ असर डोरंडा ईदगाह क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की गई और वहीं सुपुर्द ए खाक किया गया। ज्ञात हो की इनामुलहक पिछले 3 महीना से बीमार चल रहे थे। वह अपने तीसरे बेटे मुख्तार खान उर्फ लालू भाई के मकान डोरंडा मनी टोला में रह रहे थे। गुरुवार रात लगभग एक बजे आखरी सांस ली। इनामुलहक खान अपने पीछे 5 बेटा फ़िरोज खान, आफ़ताब आलम, मुख्तार आलम उर्फ लालू, मुश्ताक़ आलम, शमशेर आलम, 7 बेटी, नाती, पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका पुत्र मुख्तार आलम उर्फ लालू ने कहा कि आज हमारे सर से पिता का साया उठ गया। माँ के गुजरने के बाद यह मेरे माता, पिता दोनों थे। लेकिन आज यह भी हमें छोड़ कर चले गए। जनाज़ा में शामिल होने वालों में पत्रकार आदिल राशिद, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अक़ीलुर्रह्मान, फैजान खान, सलमान खान, सैफ अली खान , रफ़ीक़ खान, डॉ एम हसनैन, सैयद नेहाल अहमद समेत सैंकड़ो लोग थे।