रांची पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प का आयोजन

मोतियाबिंद पाए गए मरीजो का मेडिका हॉस्पिटल में होगा 7 फरवरी को निःशुल्क ऑपरेशन


मो तौहीद ने बताया कि समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं

रांची: भगवान महावीर आई केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा रांची पब्लिक स्कूल हिंदपीढ़ी में निःशुल्क नेत्र जांच कैम्प का आयोजन 3 फरवरी 2021 को किया गया। नेत्र शिविर में 104 रोगियों का परीक्षण हुआ। जिनमें से 15 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। बुधवार को शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष सरताज वेलफेयर सोसायटी के नईम अख्तर और रांची पब्लिक स्कूल के सचिव मो तौहीद ने किया। उन्होंने कहा कि आंखों में रोशनी लौटाना सबसे पुनीत कार्य है। इस कार्य के लिए अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। ऐसे शिविरों के आयोजन से रोगियों को आसानी से बीमारी का पता चलने के साथ ही उपचार भी मिल जाता है। मो तौहीद और नईम अख्तर ने कहा कि इस तरह से शिविरों से लोगों को लाभ मिलता है। शिविर संयोजक नईम अख्तर ने बताया कि मोतियाबिंद पाए गए मरीजो का ऑपरेशन के नि:शुल्क मेडिका अस्पताल में 7 फरवरी को कराए जाएंगे। रांची पब्लिक स्कूल के सचिव मो तौहीद ने बताया कि समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं। ताकि जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क मेडिकल सहायता मिल सके। साथ ही लोगों को नेत्रदान महादान के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर स्थानीय सहयोगी नईम अख्तर अध्यक्ष सरताब वेलफेयर, मो तौहीद सचिव रांची पब्लिक स्कूल, सरताज आलम अध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस हिंदपीढ़ी, आफ़ताब आलम अध्यक्ष अल्पसंख्यक जेएमएम, अबुजर गफ़्फ़ारी लीडर डिफेन्स, फिरोज अंसारी पूर्व सचिव जेएमएम, नूर आलम अध्यक्ष आदर्श वेलफेयर सोसायटी,आज़ाद अली मुस्लिम विकास मंच, शबनम परवीन वाइस प्रिंसिपल रांची पब्लिक स्कूल, मो सरफराज आलम के अलावा परवेज आलम गुड्डू उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक जेएमएम, मो इम्तियाज आलम, समाजसेवी जाहिद रज़ा, जमील अख्तर, मो ज़ाकिर, रमज़ान, मो सईद, शहबाज़ खान, सरफ़राज़ आलम, फरीदा बेग़म समेत कई लोगो ने कैम्प को कामयाब बनाने के लिए कार्य किया। कैम्प को कामयाब बनाने वालों का नईम अख्तर, मो तौहीद ने शुक्रिया अदा किया।