वाहिद खान ने नये थानेदार राम प्रवेश कुमार को गुलदस्ता देकर स्वागत किया

चास: चास थाना के नए इंस्पेक्टर इंचार्ज के रूप में श्री राम परवेश कुमार जी ने अपना पदभार ग्रहण किया मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव सह नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान के नेतृत्व में गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि चास एक बहुत ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है और यहां हर जाति धर्म के लोग सुख शांति से रहते हैं चास थाना के नई इंस्पेक्टर इंचार्ज को धन्यवाद देते हुए हम यही मांग करते हैं कि थाना के सभी कर्मचारियों का चास की जनता के साथ बेहतर सामंजस्य बैठे और चास की जनता के समस्या का समाधान आसानी से निकले , आम जनों को चास थाना प्रांगण में अपनी समस्या व शिकायतें लेकर आने में किसी भी तरह की कोई झिझक या परेशानी ना हो ।अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि चास में जगह जगह जैम रहता है।ट्रैफिक वयस्था किया जाय।इस मौके बोकारो जिला युवा कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद रजा , बोकारो जिला सचिव तारीख मलिक , कांग्रेस नेता युवा समाजसेवी अरमान शाह मो.आसिफ , मुस्लिम अंसारी , सूरज कुमार पांडे , गौतम चौधरी , मोहसिन , सादबाबू , फारुख , आलम , राशिद खान, टिंकू , विवेक , इकबाल इत्यादि थे।