शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

08 जनवरी 2019 को झारखंड प्रदेश मोमिन कान्फ्रेंस के द्वारा जंगे आजादी 1857 के महानायक अमर शहीद शेख भिखारी व अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर शहीद स्थल,चुटूपालू धाटी, रांची में श्रद्धासुमन अर्पित कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले दोनों अमर शहीदों को याद किया गया।
मौके पर मोमिन कान्फ्रेंस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब अमानत अली अंसारी, पूर्व विधान पार्षद ने शहीदों के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि इनके बलिदान
हमेशा हमें प्रेरणा देती रहेगी।
मोमिन कान्फ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली ने कहा अमर शहीद शेख भिखारी व अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह के नाम पर झारखंड में ऐसी यादगार स्थापित की जाय जिससे नई पीढ़ी लाभ उठा सकें और देश की खातिर उनके दिये कुर्बानी को याद कर सकें। श्री अली ने शहीद स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग सरकार से की।
अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से सहादत हुसैन, युनुस परवेज़, एहसान अंसारी,सगीर अंसारी, सनाउल्लाह अंसारी,नसीम अंसारी,अब्दुल्लाह अंसारी,मोहिबुलाह अंसारी,मोकिम अंसारी,अयुब अली,अरोंनजेब आलम,कैसर इमाम, शहबाज अहमद, मुफ्ती अजहर कासमी मो जमील सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
शहबाज अहमद
प्रवक्ता