उर्स 2020को लेकर दरगाह कमिटी की बैठक

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार उर्फ मनाने का निर्णय

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार उर्स मनाने का निर्णय
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार बाबा दरगाह कमिटी डोरंडा की एक बैठक दरगाह परिसर में 11 अक्टूबर 2020 रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी ने की और संचालन कमिटी के महासचिव मो फ़ारूक़ ने किया। बैठक में उर्स 2020 को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कैसे सम्पन्न कराया जाए इस पर चर्चा की गई। 5 से 9 नवम्बर तक उर्स होना है। इस चर्चा में उर्स का काम बांटा गया। जायरीन के लिए तीन गेट बनाया गया। पहला गेट मर्दो के लिए जिनमे शहजाद बबलू, शाहिद प्रेस, मो इक़बाल, ताजुल आरफीन, राज गद्दी, अमानुल्लाह, इरफान, आदिल रशीद, हुसैन। दूसरा गेट महिलाओं के लिए जिनमे सरफराज गद्दी, कलाम गद्दी, इमामुद्दीन, रिज़वान, हाजी मुख्तार। तीसरा गेट महिलाओं के लिए जिनमे अन्नू राजा, जमाल, शाहिद, जब्बार, जावेद शामिल है। लंगर में महफूज, नासिर, अनवर, गोल्डी होंगे। चन्दा करने में मंजूर, ख्वाजा। ऑफ़िस में सराफत हुसैन, शुएब अंसारी, हाजी जाकिर, पप्पू गद्दी, हाजी रऊफ गद्दी, मो फ़ारूक़, बबलू पण्डित, फ़िरोज मुन्ना होंगे। मज़ार के अंदर में सैफ अली, मंजूर, इक़बाल, मसूद फरीदी, अतीकुर्रहमान, इरफान, पप्पू गद्दी, मनान होंगे। चादर में मो इक़बाल, सैफ अली, इमामुद्दीन, राजा होंगे। मीडिया में शाहिद, पप्पू गद्दी, फ़िरोज मुन्ना, आदिल रशीद, खाजा मुजाहिद, सरफ़राज़ कुरैशी, मो शाहीन, सैयद शहरोज होंगे। इसके अलावा मैरेज हाल के ऊपर तल्ला में रुम बनाने का रिजुलेशन पास हुआ। पहला कमिटी के हिसाब नही देने पर हाईकोर्ट जाने का रिजुलेशन पास किया गया।