रांची: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड के चेयरमैन सह मस्जिद ज़ाफ़रिया रांची के इमाम व खतीब हज़रत मौलाना हाजी सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी ने कहा कि कोरोना महामारी से इस वक्त हम सभी को बचना चाहिए और दूसरे को जागरूक कर बचाना भी चाहिए मौलाना ने कहा कि आज देश में मीडिया मोहब्बत से ज्यादा नफरत फैलाने का काम कर रही है मीडिया उन्हीं लोगों से सवाल पूछती है जो देश में नफरत फैलाते हैं। पुरी शिया कम्युनिटी को वसीम रिजवी ने बदनाम कर रखा है। वसीम रिजवी ना तो कोई धर्मगुरु है, ना ही कोई मौलाना है, ना ही कोई धर्म प्रचारक है। लेकिन फिर भी धर्म के भी मामले में मीडिया सवाल वसीम रिजवी और उन जैसे लोगों से ही पूछती है। मौलाना ने कहा कि तबलीगी जमात सियासी जमात नहीं है तबलीगी जमात एक धर्म प्रचारक जमात है उसे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।