केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह से एआईएसएम जेडब्लूए के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने हेतु सौंपा ज्ञापन


  • विशेष संवाददाता
    रांची/चाईबासा। ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआईएसएम जेडब्ल्यूए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी के नेतृत्व में तीन दिवसीय दौरे पर चाईबासा पहुंची जनजातीय मामलों की केंद्रीय (राज्य) मंत्री रेणुका सिंह से मुलाकात की। गुरुवार को चाईबासा परिसदन में एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री श्रीमती सिंह को सौंपा गया। श्री ज्योतिषी ने केंद्रीय राज्य मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, रेलवे यात्रा में रियायत सहित अन्य मांगे भी रखीं हैं। इस दौरान उनके साथ एसोसिएशन के पश्चिम सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा और कार्यकारिणी सदस्य रोहन निषाद सहित अन्य मौजूद थे।
    श्री ज्योतिषी ने बताया कि श्रीमती सिंह ने इस संबंध में राज्यपाल से बात कर अग्रेतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।