पत्रकारों की समस्याओं से रूबरू होंगे एआईएसएम जेडब्ल्यूए के प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष

संगठन को सशक्त बनाने व सदस्यता अभियान तेज करने का निर्देश

  • जिलों का दौरा चार सितंबर से प्रस्तावित
  • विशेष संवाददाता

रांची/सरायकेला-खरसांवा। पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए समर्पित संगठन ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एआईएसएम जेडब्ल्यूए) के बिहार-झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा है कि पत्रकारों की समस्याओं से रूबरू होने, संगठन को सशक्त बनाने और अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ने के उद्देश्य आगामी चार सितंबर से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलों का दौरा करेंगे। श्री भाटिया गत दिनों जमशेदपुर स्थित आदित्यपुर के मधुबन होटल में प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र ज्योतिषी के साथ संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में 4 सितंबर से प्रदेश के सह प्रभारी रामप्रवेश सिंह,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह,राज्य सदस्यता प्रभारी दीपक कुमार,प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी सहित अन्य नवमनोनीत पदाधिकारियों के साथ 4 जिलों का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट तौर पर मैंने नहीं लिया गया है कि किन जिलों से दौरा प्रारंभ होगा लेकिन संभावना जताई है कि
4 से 7 सितंबर तक छोटानागपुर और संताल परगना प्रक्षेत्र के कुछ जिले उस दौरे में शामिल हो सकते हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री ज्योतिषी ने कहा कि इस दौरान विभिन्न जिलों के पत्रकार साथियों से मिलकर संगठन की मजबूती का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस क्रम में प्रदेश प्रभारी राज्य के पत्रकार साथियों के लिए एक बड़ी घोषणा कर सकते हैं। जिस पर लगातार 6 महीनों से मंथन किया जा रहा है।