

आज़दी के 75 वें वर्ष गाठ पर अल हेरा पब्लिक स स्कूल में आज़दी का जश्न पूरे धूम धाम से मनाया गया स्कूल के निदेशक अकील उर रहमान ने झण्डा फहराया और सलामी दी इस अवसर पर स्कूल के प्रचार्या नौशाद परवीन ने स्वतन्त्रता दिवस के महत्व की जानकारी दी
कार्यक्रम के सफल बनाने में स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान रहा।