इंदिरा नगर (कुष्ठ कॉलोनी) में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित

  • वार्ड पार्षद दीपक लोहरा ने किया ध्वजारोहण

विशेष संवाददाता
रांची। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को एचईसी परिसर के जगन्नाथपुर स्थित इंदिरा नगर (कुष्ठ कॉलोनी) में सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। रांची नगर निगम वार्ड संख्या 38 के पार्षद दीपक कुमार लोहरा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर समारोह में शामिल इंदिरानगर के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
बच्चों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रंगारंग कार्यक्रम के दौरान आयोजित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों का वेश धारण कर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सीताराम महतो, राकेश प्रसाद व रेणुका वर्मा ने पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
कार्यक्रम में सुहानी,साहिल,शांति,प्रिया, रूपण सहित कई बच्चों ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने में
जितेंद्र कुमार और सरोज कंडुलना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।