रांची: आज दिनांक 18 जुलाई 2022 को मौलाना आजाद कॉलेफ राँची के प्रांगन में प्राचार्या डा० अनिता सिन्हा की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की नामांकन हेतु एक बैठक हुई। जिसमें इंटर आर्टस और कॉमर्स (वाणिज्य) में नामांकन शुरू गया है। इच्छुक छात्र/छात्राएं कॉलेज प्रांगन से फार्म लेकर भर सकते हैं। साथ ही साथ बीए और बी कॉम के ऑनर्स (प्रति) विषय की पढ़ाई भी शुरु हो गई है। इच्छुक छात्र छात्राएँ उर्दू ऑनर्स, इकनॉमिक ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, जोग्राफी ऑनर्स, फिलोशोफी ऑनर्स, हिंदी ऑनर्स, सैक्लोजी ऑनर्स, हिष्ट्री ऑनर्स, पॉलिटिकल ऑनर्स, साइंस ऑनर्स, आदि में फार्म भर कर नामांकन करा सकते हैं। इसके साथ ही B-A/B.COM GENERAL में भी Admission ले सकते है। बैठक में डॉक्टर एस ए खान, डॉक्टर मो अशरफ़, डॉक्टर मालती शर्मा, डॉक्टर प्रवेज अख़्तर, डॉक्टर मो अनवर अली, डॉक्टर मो ओबैदुल्लाह कासमी, प्रोफ़ेसर मो महमूद आलम, डॉक्टर मो इलियास, डॉक्टर मो अशरफ़ उर्दू, डॉक्टर फिरदौस जबीन, डॉक्टर शाहीन सबा आदि मौजूद थे।