होपवेल हाॅस्पिटल में दो मरीजों के संक्रमित पैन्क्रियाज का सफल ऑपरेशन


रांची। राजधानी के कर्बला चौक स्थित प्रतिष्ठित होपवेल हाॅस्पिटल में दो मरीजों के जटिल व संक्रमित पैन्क्रियाज का सफल आॅपरेशन हुआ। इस संबंध में होपवेल हाॅस्पिटल के व्यवस्थापक व प्रख्यात लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.शाहबाज आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं को बताया कि रातू प्रखंड अंतर्गत महादेव टंगरा निवासी एक मरीज मधुसूदन महतो को विगत कई माह से पेट में दर्द की शिकायत थी। कभी-कभी वह असहनीय पीड़ा से परेशान रहा करता था। कई चिकित्सकों और अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद वह वेल्लोर स्थित बड़े अस्पताल में भी इलाज कराने गया, लेकिन वहां से भी उसे निराश होकर लौटना पड़ा। अंततः उसके किसी मित्र ने उसे होपवेल अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी। यहां आने के बाद मरीज के परिजनों की सहमति से उसकी बीमारी से संबंधित पूरी जांच की गई और ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। डॉ. आलम ने बताया कि मरीज की आंत बुरी तरह संक्रमित थी। उसके पेट में खाना नहीं पचता था और इंसुलिन निर्माण की प्रक्रिया भी बाधित हो गई थी। इस वजह से शरीर के कई और अंग प्रभावित होने लगे थे। तत्काल उनका ऑपरेशन कर आंत के संक्रमित हिस्से को हटाया गया।
वहीं, दूसरी मरीज बिहार के जमुई जिले के झाझा निवासी सहाना खातून की आंत में भी संक्रमण फैल गया था। उसके परिजनों ने भी कई चिकित्सकों से दिखाया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। बाद में उनके परिचित ने होपवेल हॉस्पिटल में संपर्क करने की परामर्श दी। सहाना खातून की आंतें भी बुरी तरह संक्रमित हो गई थी। पैंक्रियाज सिकुड़ गया था। पेट में असहनीय पीड़ा होती थी। भूख नहीं लगता था व शरीर कमजोर होने लगा था। सहाना खातून के संक्रमित पेनक्रियाज (आंत) का भी ऑपरेशन किया गया। दोनों मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित उक्त दोनों मरीजों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। ऑपरेशन के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मरीजों ने बताया कि होपवेल हॉस्पिटल में काफी किफायती दर पर उनका ऑपरेशन किया गया। यहां के चिकित्सक और पारा मेडिकलकर्मी काफी व्यवहारकुशल हैं। अस्पताल में उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई गई।
डॉक्टर शाहबाज आलम ने कहा कि उनके अस्पताल में अब तक ऐसी जटिल सर्जरी के लगभग दर्जनभर मामलों में ऑपरेशन कर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि पैंक्रियाज की सर्जरी जटिल प्रक्रिया है। अनुभवी चिकित्सकों व अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस अस्पतालों में ही ऐसे मरीजों का ऑपरेशन संभव हैं। डॉ.आलम ने बताया कि अब तक उनके अस्पताल में पैंक्रियास संक्रमण की समस्या से ग्रसित लगभग चार दर्जन मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मरीजों को किफायती दर पर बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराना और उनकी संतुष्टि ही हमारा लक्ष्य है। इस प्रकार के जटिल सर्जरी में महानगरों में मरीजों को काफी खर्च वहन करना पड़ता है। राजधानी में पैंक्रियास सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने से क्षेत्र के मरीजों को काफी सहूलियत मिली है।