विशेष संवाददाता
रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष सह सामाजिक विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ.शीतल टोपनो के नेतृत्व में गैंगटाॅक का भ्रमण कराया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस चटर्जी ने कहा कि
किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान दिलाने की पहल की गई है। प्रतिकुलपति डॉ.अमित कुमार पांडे ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन होता है। सुखद अनुभूति जागृत होती है। जिससे वे विविधताओं जैसे इतिहास विज्ञान ,शिष्टाचार , भौगोलिक स्थिति और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझने में सफल होते हैं।
होटल मैनेजमेंट के प्राध्यापक अंकित प्रकाश श्रीवास्तव भी इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल हुए।