अमन यूथ सोसाइटी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

नवनिर्वाचित इद्रिसिया पंचायत एवं मिल्लत पंचायत के पदाधिकारियो सहित झारखंड एकता पंचायत अल अंसार पंचायत तथा आसपास के अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का सम्मानित किया गया


अमन यूथ सोसाइटी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन दिनाँक 29 मार्च 2022 को हिंदपीढ़ी मोजाहिद नगर स्थित अमन कम्युनिटी हॉल में किया गया जिसमें हिंदपीढ़ी के आसपास एवं नवनिर्वाचित इद्रिसिया पंचायत एवं मिल्लत पंचायत के पदाधिकारियो सहित झारखंड एकता पंचायत अल अंसार पंचायत तथा आसपास के अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन यूथ सोसाइटी के अध्यक्ष दीपू गाड़ी के द्वारा किया गया एवं मंच संचालन बैतूल माल के अध्यक्ष अफरोज आलम के द्वारा किया गया।एवं धन्यवाद ज्ञापन नदीम इक़बाल ने किया आज के कार्यक्रम में सोसाइटी के संस्थापक मुमताज शकील एवं सोसायटी के डायरेक्टर शकील राही ने अतिथियो का स्वागत किया सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मौलाना तल्हा नदवी, एवं डॉ० ओबैदुल्लाह कासमी साहब संयुक्त रूप से किया इस कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद सह अमन यूथ सोसाइटी के संरक्षक सह पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम, मौलाना यूसुफ मितफही,कारी सुहेब नुमानी भाजपा नेता संदीप वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना तल्हा नदवी ने कहा कि अमन यूथ सोसाइटी ने एक नई परम्परा की शुरुवात की है किसी व्यक्ति को उसके कार्य के बाद सम्मान दिया जाता है किंतु आपलोग की जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पहले ही सम्मान दिया जा रहा है जो अपने आप मे यह एक मिसाल है कि आप समाज के कार्यों को और समाज को उन्नति के दिशा में किस तरह से आगे लेकर जाएंगे उसी के जिम्मेदारी के तहत आपको इस सम्मान से नवाजा गया है। मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी साहब ने कहा कि अमन यूथ सोसाइटी इस तरह का सम्मान समारोह आये दिन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता का उत्साह और मनोबल को बढ़ाने के उनका सम्मान करती है क्योंकि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से और पूरी जिम्मेदारी के साथ करे। इसलिए आप सभी की जवाबदेही समाज के तरफ और हम सबके विश्वास में आपको खरा उतरना होगा। इसी आशा और विश्वास के साथ हम सब आपका अभिवादन और अभिनदंन कर रहे है।उन्होंने इद्रिसिया पंचायत और मिल्लत पंचायत के चुनाव कन्वेनर की प्रसंसा करते हुए कहा कि इतना निष्पक्ष और सफल चुनाव कराने में मुख्य चुनाव कन्वेनर मो०असरफ साहब और शरीफ अहसन मजहरी साहब का जितना तारीफ किया जाए कम है,
सोसाइटी के संरक्षक पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिवादन और स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी को एक जगह बुला कर सम्मानित करने का मेरा मकसद सिर्फ एक है हम सभी समाज के अभिन्न अंग है जो कही न कही समाज के उत्थान के लिए आगे रहते है ऐसे में सभी को एक दूसरे का सहभागी बना कर ही सामाजिक कुरूतियों को भगा सकते है और समाज को विकास की राह दिखा सकते है इसलिए हम सब एक जगह होंगे एक दूसरे से मिलेंगे तब ही एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे आज का कार्यक्रम सिर्फ एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम नही है बल्कि यह एक मिलन कार्यक्रम है। आज के इस कार्यक्रम में इद्रिसिया पंचायत के अध्यक्ष मो०इस्लाम,मिल्लत-ऐ-पंचायत के अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद,
झारखण्ड एकता पंचायत के अध्यक्ष मो०एजाज,अल अंसार पंचायत के अध्यक्ष जावेद अख्तर, मिल्लत पंचायत के अध्यक्ष शादाब खान सहित सभी नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष को अमन यूथ सोसाइटी ने माला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही आज के कार्यक्रम में कोरोना काल मे उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले आज के सम्मान समारोह के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे ज्ञात याद हो कि झारखंड राज्य में प्रथम कोरोना से मृत हुए स्व०नईम साहब के मय्यत को दफन करने वाले कोरोना योद्धाओं को भी आज इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया गया जिसमें डॉ०तारिक हुसैन मो०आदिल जो दफन करने में अपना अहम योगदान दिए साथ ही कब्र खोदने में अन्य 12 नवजवानों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मो०आरजू,अफरोज खान,इरफान आलम,मो०एहसान, असरफ अली,मो०लड्डन,हारून रसीद,नदीम इक़बाल,मो०अकबर मुन्ना,मो०छोटू,नौशाद आलम,राजू,मो०मोनाजिर, मो०आजाद,अब्दुलबारी,मो०अफजल खान,मो०सईद बबलू,शकील राही, तारिक खान,मो०इमरान राजा,तनवीर आलम, मो०इबरार इबू भाई,मो०शमशाद,विलियम टोप्पो,आदि का अहम योगदान रहा

भवदीय
नदीम इक़बाल
सचिव अमन यूथ सोसाइटी रांची
9304172269