वोलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की रांची शाखा के सचिव बने तुषार कांति शीट

वीबीडीए की वार्षिक सभा आयोजित

रांची। शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता तुषार कांत शीट वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन (वीबीडीए) की रांची शाखा के सचिव मनोनीत किए गए। एचईसी परिसर स्थित बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय में आयोजित वीबीडीए की वार्षिक सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें डॉ.एचपी नारायण, डॉ.सिद्धार्थ मुखर्जी, उदयन बसु एवं जेआर काली को संरक्षक, डॉ.एसके मिश्रा को अध्यक्ष, सुभाष चटर्जी को कार्यकारी अध्यक्ष, गुलाब मोहम्मद चौधरी एवं देवाशीष गुप्ता को उपाध्यक्ष, दीपक भट्टाचार्य व विवेक राय को संयुक्त सचिव, सजल बनर्जी व सुब्रतो बनर्जी को सहायक सचिव, दीपक गोराई को कोषाध्यक्ष, बप्पा राय को सहायक कोषाध्यक्ष और तरुण कुमार घोष को समन्वयक मनोनीत किया गया।
इस मौके पर वीबीडीए के सचिव तुषार कांति शीट ने कहा कि संस्था की ओर से रक्तदान के प्रति लोगों को नियमित रूप से जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान वीबीडीए के सौजन्य से 890 यूनिट रक्त संग्रह कर पीड़ित मानवता के सेवार्थ रिम्स के ब्लड बैंक को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन दान के समान है। यह एक ऐसा दान है, जिससे न सिर्फ दूसरों को जीवन मिलता है, बल्कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी यह काफी फायदेमंद होता है।
वार्षिक आम सभा में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की रांची शाखा के सदस्यगण काफी संख्या में उपस्थित थे।