रांची। एमके एडवांस डेंटल क्लीनिक के निदेशक व शहर के प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ/मैक्सीलोफैसियल सर्जन डॉ.एम सिब्गतुल्लाह ने राजधानी स्थित अंजुमन अस्पताल में ट्यूमर से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन किया। इस संबंध में डॉ. सिबगतुल्लाह ने बताया कि चतरा निवासी 41 वर्षीय महिला शाहिरा परवीन विगत तकरीबन 20 वर्षों से कान की बाईं ओर की ग्रंथि में विकसित ट्यूमर से परेशान रहा करती थी। जांच के बाद पता चला कि महिला कान की बांयी ओर की ग्रंथी में प्लियोमोरफिक एडिनोमा (बेनिग्न कैंसर ट्यूमर) से ग्रसित है। इस संबंध में मरीज के परिजनों को जानकारी देते हुए तत्काल ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई। परिजनों की सहमति से महिला का ऑपरेशन किया गया। अमूमन इस प्रकार के जटिल व असाध्य कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन में काफी सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। इस प्रकार की जटिल शल्य चिकित्सा सिर्फ कुशल और अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में ही संभव है। उन्होंने बताया कि अंजुमन अस्पताल में एनेस्थेटिक्स और पारा मेडिकलकर्मियों की टीम के साथ डॉ सदफ़, डॉ जैश, डॉ अनामिका,सिस्टर रीना, सिस्टर बेबी, लिवा अहमद अन्य कर्मी के साथ उक्त महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला के कान की बाई ओर में विकसित ट्यूमर को निकाल दिया गया है। अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है। डॉ.सिबगतुल्लाह ने कहा कि इस प्रकार की जटिल और असाध्य बीमारी का एकमात्र इलाज शल्य चिकित्सा ही है। वह भी काफी अनुभवी और कुशल चिकित्सकों की देखरेख में किया जाना जरूरी है। इसमें मरीज की फैशियल पैरालाइसिस( चेहरे का लकवा) का भी खतरा बना रहता है। इसलिए ऐसी सर्जरी में काफी सावधानी बरतनी होती है। वहीं अंजुमन अस्पताल के एडमिन अतीकुर्रहमान ने कहा कि हमारे अस्पताल में उच्चस्तरीय ओरल मैसिलोफैसियल सर्जरी व पुनर्वास कि सुविधा महानगरों की तर्ज़ पर उपलब्ध है। कम खर्च पर बेहतर इलाज यहां होता है। अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन का एक ही उद्देश्य है मरीज़ो को कम खर्च पर उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। अंजुमन अस्पताल में बड़े अनुभवी और माहिर डॉ बैठते है। इस मौके पर अतीकुर्रहमान, ज़फ़र कमाल, शहजाद बबलू, मो नज़ीब, हाजी नवाब, मो मोनासिर आदि थे।