एचईसी सुपरवाइजर एंड एक्सक्यूटिव एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मिला राज्यपाल से

स्थाई सीएमडी नियुक्त करने का किया अनुरोध


  • रांची। एचईसी सुपरवाइजर एंड एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल एसोसिएशन के पदधारियों ने राज्यपाल को एचईसी की मौजूदा हालात से अवगत कराते हुए स्थाई सीएमडी की नियुक्ति की दिशा में यथोचित कदम उठाने का अनुरोध किया। साथ ही एचईसी प्रबंधन को 200 एकड़ जमीन लीज पर अन्य संस्थाओं को देने की अनुमति प्रदान करने का भी आग्रह किया। ताकि एचईसी अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके।
    प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्यपाल से वार्ता काफी सकारात्मक रही। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए बहुत जल्द प्रधानमंत्री से बात कर एच.ई.सी को बचाने का प्रयास करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एच.ई.सी भ्रमण का निमंत्रण भी दिया, जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार कर बहुत जल्द आने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने ज्ञापन के साथ एच.ई.सी की पत्रिका भी राज्यपाल को दी। एसोसिएशन की ओर से संजय सिन्हा, मनीष जैन, रौशन कुमार, अभिषेक आनंद, लीना प्रिया और ब्रजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।