अंजुमन अस्पताल में डॉ. मुज्तबा अहमद की सेवाएं हुई उपलब्ध

अस्पताल प्रबंधन ने पौधा भेंटकर किया स्वागत

रांची। राजधानी स्थित अंजुमन अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.मुज्तबा अहमद की सेवाएं उपलब्ध है। अंजुमन अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक डॉ.अहमद सप्ताह में सातो दिन शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक ओपीडी में अपनी सेवाएं देंगे। रविवार को इमरजेंसी सेवाएं के लिए उपलब्ध होंगें। शनिवार से डाॅ.अहमद ने अस्पताल में सेवाएं देना शुरू भी कर दिया है। डॉ. मुज्तबा ने ऑर्थोपेडिक के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कटिहार से एमबीबीएस करने के बाद मेडिसिन में पीजी दरभंगा से किया है। कलकत्ता स्थित मेडिकल कॉलेज से एमएस किया है। वह विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में काफी किफायती दर पर विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की चिकित्सा की सुविधा में उपलब्ध है। ज्ञात हो के इनके पिता डॉ मुस्तफा गिरीडीह के ऑर्थो के बड़े डॉ में शुमार होते है। कम खर्च में मरीज़ो का कैसे बेहतर इलाज हो इन्होंने अपने पिता से सीखा है। इस संबंध में अंजुमन अस्पताल के प्रशासकीय प्रमुख अतीकुर्रहमान ने बताया कि डॉ. मुज्तबा अहमद जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। अंजुमन अस्पताल में उनकी सेवाएं उपलब्ध होने से हड्डी, जोड़ों-मासपेशियों व नस संबंधी रोगों से पीड़ित मरीजों का बेहतर इलाज संभव हो सकेगा। अस्पताल के अध्यक्ष हाजी इबरार अहमद ने इस मौके पर मरीज़ो के दर्द को महसूस करने वाले, कम खर्च पर इलाज करने वाले स्वर्गीय डॉ ऐके श्रीवास्तव को याद किया। कहा वो हमेशा गरीबों को मदद करते, जिनके पास दवा का पैसा नही होता तो एमआर से दवा दिलवाते। अंजुमन इस्लामिया अस्पताल उन्हें कभी नही भूलेगी। अंजुमन अस्पताल से डॉ मुज्तबा अहमद के जुड़ने पर अस्पताल प्रबंध समिति के अध्यक्ष इबरार अहमद, सचिव मो शहजाद बबलू, सह सचिव मो.नजीब, मो. जावेद, हाजी नवाब, जफर कमाल, राजू व डॉ.अहरार ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्हें पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया गया।