किडनी से जुड़ी समस्याओं को नजरअंदाज न करें : डॉ. प्रशांत कुमार

पेशाब के रास्ते में मांस का बढ़ जाना, प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या, बार-बार यूरिनरी इनफेक्शन होना, पेशाब नली में रुकावट, किडनी में सूजन आदि समस्याओं का समाधान यूरोलॉजी केयर क्लिनिक के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है

रांची। मूत्र रोग व किडनी से संबंधित समस्याएं होने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह लें। इसे नजरअंदाज न करें। उक्त बा तें राजधानी के बरियातू रोड (बूटी मोड़) स्थित “यूरोलॉजी केयर क्लीनिक” के संचालक व प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि पथरी, प्रोस्टेट कैंसर व मूत्र रोग की समस्याएं होने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर उनसे परामर्श लें। इसमें जरा सी भी कोताही बरतना जानलेवा साबित हो सकती है। डॉ. प्रशांत ने कहा कि उनके क्लीनिक में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से इंडो यूरोलॉजी (बिना चीरा लगाए) प्रोस्टेट, पथरी, मूत्र रोग के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यहां लेजर द्वारा एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जाती है। मूत्र रोग से संबंधित जटिल व असाध्य रोगों का इलाज अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से किया जाता है।
उन्होंने बताया कि यूरोलॉजी केयर क्लीनिक में अनुभवी चिकित्सकों और पारा मेडिकल कर्मियों की टीम है। यहां ओपीडी और माइनर ओटी क्लीनिक की सुविधा उपलब्ध है। वहीं, मरीजों के सर्जरी की स्थिति में अत्याधुनिक सुविधायुक्त हॉस्पिटल में सर्जरी की जाती है।
डॉ. प्रशांत ने कहा कि किडनी एवं पेशाब की नली की पथरी, पेशाब की थैली एवं प्रोस्टेट कैंसर, बार-बार पेशाब आना या कम पेशाब होना, बुखार, कंपकपी एवं पेट में दर्द, पेशाब में मवाद या खून आना, पेशाब करने के बाद फिर फौरन पेशाब करने की इच्छा होना, पेशाब के रास्ते में मांस का बढ़ जाना, प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्या, बार-बार यूरिनरी इनफेक्शन होना, पेशाब नली में रुकावट, किडनी में सूजन आदि समस्याओं का समाधान यूरोलॉजी केयर क्लिनिक के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोच्चि, (केरला) से डीएनबी (यूरोलॉजी) की डिग्री प्राप्त करने के बाद डॉ. प्रशांत राजधानी के विभिन्न अस्पतालों से भी जुड़े रहे हैं। पथरी, प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में उन्हें काफी अनुभव प्राप्त है। डॉ.प्रशांत मूत्र रोग से पीड़ित कई मरीजों की सफल सर्जरी कर चुके हैं। डॉ प्रशांत को सहयोग करने वालो में मो आरिफ़ ओटी असिस्टेंट, स्वाती ओरांव, मो नसीम अंसारी मैनेजर यूरोलॉजी केयर किलनिक आदि है।