रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ों में रक्षा सूत्र बाँधे गए

पेट्सी और शिव शिष्य परिवार तथा वन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया

ओरमांझी के बनलोटवा गाँव में दिनांक 14.01.2019 को वन रक्षा बन्धन कार्यक्रम के तहत वनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ों में रक्षा सूत्र बाँधे गए। यह कार्यक्रम स्वयं सेवी संस्था पेट्सी और शिव शिष्य परिवार तथा वन सुरक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। अपने आप में एक अनुठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। पेट्सी और शिव शिष्य परिवार के मुख्य सलाहकार श्री अर्चित आनन्द ने कहा कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता कि हम वृक्षों को अपना समझें, अपने परिवार का हिस्सा समझें। साथ ही उन्होंने कहा कि बनलोटवा गाँव के नशामुक्त घोषित होने पर उन्होंने बनलोटवा के सभी निवासियों को बधाई दी और इसी तरह वनों के रक्षा की कड़ी को और आगे बढ़ाने का संकल्प दुहराया।
‘‘ये हैं हमारी साँसों के रक्षक, आओ बनें इनके संरक्षक’’
अर्चित आनन्द
शिव शिष्य परिवार की उपाध्यक्षा श्रीमती बरखा सिन्हा ने कहा कि मैं आर्विभूत हूँ इस गाँव से, इस मिट्टी को प्रणाम करती हूँ जिसने नशामुक्ति को अपने जीवन का आधार बनाया है। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति का सकारात्मक प्रभाव परिवार से ही शुरू होता है। इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कि परिवार, समाज और देश नशा मुक्त हो जाय और हम-आप एक अच्छे समाज में जी सकें।
क्षेत्रीय सांसद श्री रामटहल चौधरी ने भी प्रकृति की रक्षा का आवाह्न किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री राजकुमार पाहन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी वन सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं अतिथियों को पेट्सी स्वयंसेवी संस्था द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मशहूर पर्यावरण विद् श्री नीतिश प्रियदर्शी ने कहा की आज के समय में ये ग्रामवासी जो जंगल बचा रहें ये आधुनिक सी॰ई॰ओ॰ हैं।
इस अवसर पर बनलोटवा में श्री संजय पांडे, पेटसी के श्री प्रभात, श्री राजन, वनलोटवा के शंकर महतो,कन्दरू महतो, कमलनाथ महतो, ग्राम प्रधान देवचरण महतो, मुखिया नीलमोहन महतो एवं करीब एक हजार की संख्या में प्रकृति प्रेमी ग्रामीण उपस्थित थे।