रांची। राजधानी के कर्बला चौक स्थित अत्याधुनिक सुविधायुक्त होपवेल हॉस्पिटल में एक मरीज के बड़ी आंत में ट्यूमर( कैंसर) का सफल ऑपरेशन किया गया। इस संबंध में होपवेल हॉस्पिटल के निदेशक व प्रख्यात लेप्रोस्कोपिक एवं जीआई सर्जन डॉ.शाहबाज आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि गिरिडीह निवासी 18 वर्षीय युवती सरयाना खातुन विगत लगभग एक वर्ष से पेट दर्द, उल्टी व अपच से परेशान थी।
इस दौरान मरीज ने कई जगह इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। युवती के परिजन ने इस बीच उनसे संपर्क साधा और मरीज को लेकर उनके अस्पताल पहुंचे। डॉ. आलम ने युवती का सिटी स्कैन कराया, साथ ही अन्य प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच भी करवाई। जांच में पता चला कि युवती के बड़ी आंत में एक गांठ (ट्यूमर, कैंसर) हो गया है, जो कैंसर के रूप में परिवर्तित हो गया है। जिसका सर्जरी करना बहुत बड़ी चुनौती थी। इसे देखते हुए अंततः उन्होंने लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी करने का निर्णय लिया। इसके बाद ट्यूमर से प्रभावित मरीज के बड़ी आंत की सफलतम लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई। डॉ.आलम ने बताया कि इस प्रकार की जटिलतम सर्जरी लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा काफी चुनौतीपूर्ण होती है। महानगरों में इसके इलाज में खर्च भी काफी आता है। लेकिन होपवेल हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक और काफी कम खर्च में उक्त पीड़ित युवती (मरीज) का इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी है। उसे अब पूर्व की तरह को परेशानी नहीं है। डॉ.आलम ने बताया कि होपवेल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से जटिल से जटिल रोगों से पीड़ित मरीजों की सफलतम सर्जरी की जाती है।
#hopwelhospital #drshahbazalam #ranchihopwelhospital. #कैंसरकासफलऑपरेशन #होपवेलहॉस्पिटल