सालाना उर्स का तीसरे दिन धूमधाम से मना
रांची: 23 अक्टूबर :: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय सालाना उर्स 21 से 25 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। उर्स के तीसरे दिन मजार शरीफ में सीओ हाईकोर्ट मिथलेश झा एवं संजीव कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ,सर्जेंट मेजर सनी कुमार एवं सर्जेंट मेजर वैभव कुमार तथा उनके अन्य पुलिस सहयोगियों , हेड क्वार्टर, नेपाल हाउस से पुलिस एसोसिएशन तथा खादगढ़ा बस स्टैंड से बस स्टैंड के अध्यक्ष दुबे ने चादरपोशी की l अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, ऑल इंडिया गद्दी समाज के उपाध्यक्ष लियाकत गद्दी, अदनान अशरफ और राज्य से आए हुए अन्य अकीदत मंद एवं जायरीनो ने अपने और झारखंड राज्य के लिए देश के सुख समृद्धि के लिए, हिंदू मुस्लिम एकता एवं मानवता के हित के लिए दुआएं मांगी l दरगाह कमिटि के प्रवक्ता प्रोफेसर जावेद अहमद खान ने बताया कि 24 अक्टूबर को जैप-1 एवं बीएमपी पटना के तरफ से रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादर पोशी होगी l अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मो फ़ारूक़ ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन 24 अक्टूबर को शाम 7 से 9 के बीच आने की सूचना मिली हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक राज्यपाल के यहां से मिलने का कोई समय नहीं मिल पाया है। जबकि 20 दिन पहले ही उनको आमन्त्रण और मिलने के लिए समय मांगा गया है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नही मिला है। कमिटि के उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, इरफान खान, उप सचिव शोएब अंसारी ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन एवं नियमों को पालन करते हुए उर्स में आने वाले जायरीन चादर पोशी कर रहे हैं l आज तीसरे दिन भी उर्स शुरू होने के साथ लंगर खानी सुबह से शाम तक चलता रहा और यह सिलसिला पूरे उर्स तक चलता रहेगा। 24 अक्टूबर को कमिटि के महासचिव मो फ़ारूक़ के आवास से शाही संदल व चादर निकलेगी और बाद नमाज़ असर चादर पोशी की जाएगी। 24 को ही मज़ार शरीफ के मस्जिद के दूसरे तल्ला में बाद नमाज़ ईशा नातिया मुशायरा होगा। हिंदुस्तान के मशहूर नात खाव्ह शामिल होंगे। मौके पर कमिटि के संरक्षक आसिफ अली, शाकिर अली, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष हाजी जाकिर, ऑडिटर शराफत हुसैन गद्दी एवं प्रवक्ता जावेद अहमद खान, उप सचिव शोएब अंसारी, अली अहमद, संपा गद्दी, इमामुद्दीन गद्दी ,गुलाम खाजा, ताजुल, मोहम्मद रब्बानी, अतीक उर रहमान गद्दी, मंजूर हबीबी, इकबाल राइन, मो शाहिद, पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, उपाध्यक्ष इरफान खान, हाजी मुस्ताक, सैफ अली, हांजी मुख्तार कुरैशी, मो मंसूर, बबलू पंडित, नईम उल्ला खान, काज़ी मसूद फरीदी, शाहजाद बबलू, मो नक़ीब, अब्दुल मन्नान, मो हुसैन, सोहेल अख्तर, मो शाहिद, मो साज़िद, अफ़रोज़ उर्फ गुड्डू एवं मोहम्मद नसरुद्दीन ,नदीम मुन्ना, मुन्ना गद्दी, अशफर खान, अकिलुर्रह्मान, नेहाल अहमद, नौशाद, ज़फ़र आलम खान गोल्डी, रेहान अख्तर, आदि ने कमिटि के कार्य मे अपना सहयोग दिया।