विस्थापित अपेंटिस संघ के अनिश्चितकालीन धरना में शामिल हुए कांग्रेस नेता वाहिद खान, कहा

विस्थापितो की मांग जायज़, पूरा करे प्रबन्धन, नही तो होगा आंदोलन


बोकारो: झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खान ने रांची, बोकारो में चल रहे विस्थापितो के आंदोलन में शामिल होकर विस्थापित के मांगो को जायज बताया। आज एडीएम बिल्डिंग के समक्ष विस्थापित अपेंटिस संघ की अनिश्चितकालीन धरना में भी शामिल हुए। विस्थापित काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे एवं नारेबाजी कर रहे थे। विस्थापित अपेंटिस संघ की सदस्यों को शांत कराया। साथ ही इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि विस्थापित अपेंटिस संध की मांग बिल्कुल जायज है। स्टील प्रबंधन को इसकी तुरंत संज्ञान लेना चाहिए तथा इनकी मांगों का समाधान करना चाहिए। लेकिन विस्थापितों की मांग को बोकारो स्टील प्रबंधन दरकिनार कर रही हैं। श्री खान ने कहा कि अगर जल्द से जल्द स्टील प्रबंधन मांग को पूरा नही करती है तो हम केंद्रीय स्टील मिनिस्टर से बात करेंगे ।इनकी की मांगों को केंद्रीय स्टील मिनिस्टर को अवगत कराएंगे। इस मौके पर ढोल नगाड़ों के साथ विस्थापितों ने प्रदर्शन किया। मौके पर बोकारो जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद रजा ,शाद बाबू, जाकिर, इरफान ,राशिद खान इत्यादि के अलावा काफी संख्या में विस्थापित मौजूद थे।