समाजसेवी डॉ असलम परवेज़ के माँ का निधन

12 जून को रातू रोड़ क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की जाएगी और वहीं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा



रांची: समाजसेवी सह दर्जनो संस्था के संरक्षक डॉ असलम परवेज़ की माँ नज़मा खातून(82) का निधन हो गया। (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल 12 जून 2021 को बाद नमाज़ ज़ोहर रातू रोड क़ब्रिस्तान में नमाज़ जनाजा अदा की जाएगी और वहीं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। नमाज़ जनाज़ा शहर काजी क़ारी जान मोहम्मद मुस्तफी पढ़ाएंगे। ज्ञात हो की डॉ असलम परवेज़ की माँ नज़मा खातून बिल्कुल स्वास्थ्य थी। पानी पीते हुए सरक गई और सांस चढ़ गया। कलिमा तय्येबा पढ़ते हुए अपने घर पर तस्लीम महल में आखरी सांस ली। जैसे ही लोगो को पता चला कि डॉ असलम परवेज की माँ नज़मा खातून का इंतेक़ाल हो गया तो लोग उनके घर तस्लीम महल की ओर चल दिये। नज़मा खातून अपने पीछे 4 बेटा डॉ असलम परवेज़, डॉ शकील, डॉ जमील, डॉ अकील, 7 बेटी, नाती, पोता, पोती समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। उनका पुत्र डॉ असलम परवेज़ ने कहा कि आज हमारे सर से सबसे बड़ा साया माँ का साया उठ गया। माँ हमारी ताकत थी, हमारी गुरुर थी, लेकिन आज यह भी हमें छोड़ कर चली गई। ताज़ियत में घर पहुंचने वालों में पत्रकार आदिल राशिद, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के अकिलुर्रह्मान, हज कमिटी के सदस्य मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिज़वी, आम जनता हेल्पलाइन के एजाज गद्दी, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, हाजी मुख्तार, मो नजीब, मो नक़ीब, शाहिद अख्तर टुकलु, शहजाद बबलू, स्तय भारती के सरवर खान, औरंगजेब खान, मरहबा के सैयद नेहाल अहमद, एस अली, जमीयतुल इराकीन के अब्दुल मनान, जमियत उलेमा के शाह उमेर और मुफ़्ती क़मर आलम, वार्ड 17 के फ़िरोज उर्फ रिंकु, डॉ एम हसनैन, डॉ तल्हा, पूर्व डिप्टी मेयर उमीदवार अशरफ खान चुन्नू खान, अय्यूब राज खान, मास्टर नवाज़िश हुसैन, हाजी हलीम, हाजी माशूक़, नफीस अख्तर, मुजीबी कुरैशी, शाहिद अय्यूबी, जबीउल्ला, समीर अंसारी, दरगाह कमिटी के अध्यक्ष हाजी रउफ़ गद्दी, महासचिव मो फ़ारूक़, पत्रकार शाहीन अहमद, पत्रकार सरफ़राज़ कुरैशी, पत्रकार गुलाम शाहिद, मो शाजली, डॉ शहनवाज़ कुरैशी, के अलावा देर रात तक लोगो का आना जाना लगा रहा।
अर्जुन मुंडा, सुबोध कांत ने शोक वयक्त किया
डॉ असलम परवेज की माँ नज़मा खातून के निधन की खबर सुनकर आदिवासी कल्याण मंत्री श्री अर्जुन मुंडा और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय ने फोन पर शोक व्यक्त किया। इनके अलावा कई सामाजिक और प्रशासनिक गणमान्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया।