आज दिनांक 26 मार्च 2021 को तस्लीम महल मेन रोड रांची में मरहबा हूमन सोसाइटी द्वार नशा के खिलाफ जागरूगता अभियान कार्यक्रम किया जिसमें शहर के सामाजिक संगठन के जिम्मेदार शामिल हुए।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि नशा हर बुराइयों का जड़ है जिससे घर परिवार की बर्बादी के साथ व्यक्ति को भी तबाह बर्बाद करता है नशा अधिकतर अपराध का जड़ है इस सामाजिक बुराई को समाज के प्रबुद्ध लोग के प्रयास से रोका जा सकता है,
नशा के खिलाफ़ पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान भी चला रहा है, जहां भी इसकी सूचना मिलेगी पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी,
कार्यक्रम को जामिया मिलिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एस एस अख्तर ने अपने द्वारा दिल्ली के स्लम क्षेत्रों में चलाए जा रहे हैं अभियान की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ने का सुझाव दिया।
जागरूकता अभियान को मुफ्ती अनवर कासमी, साहेब अली मंजर इमाम, एस अली, पप्पू गद्दी, मोहम्मद सलाउद्दीन, नदीम खान, बाबर, नेहाल अहमद ने बातें रखी।
मंच संचालन औरंगजेब खान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर असलम परवेज ने की।
कार्यक्रम में अब्दुल खालिक नय्यर सहाबी, फरहान, सन्नी, रजा अहमद अल्तमस, नाहिद अहमद आदि शामिल थे।