झारखण्ड के मुसलमान मुलभुत समसयाओं से पूरी तरह वंचित हैं
रांची: आज दिनाक 23 ,03,21 को मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कान्त सहाय के साथ उनके निवास स्थान पर हुई जिसमें झारखण्ड राज्य के मुस्लिम समाज की राजनीतिक, सामाजिक,शैक्षणिक,आर्थिक,रोजग़ार,विकास सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा की गई झारखण्ड राज्य के गठन होने के 21 वर्ष बाद भी झारखण्ड के मुसलमान मुलभुत समसयाओं से पूरी तरह वंचित हैं अब जबकि एक धर्मनिरपेक्ष सरकार झारखण्ड में आयी है और हम सबकी उमीदें भी इस सरकार से अपेक्छित हैं परंतु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कोई भी सकारात्मक पहल नहीं हो सका है जो काफी चिन्तनये है। आजकी बैठक में सर्व समति से फैसला लिया गया कि झारखंड के विभिन्न प्रखण्ड,पंचायत वार्ड ,शहरी,एवं ग्रामीण इलाकों की के अखलियतों की समस्याओं का बिंदु वॉर बेयोरा झारखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को दिया जाए ताकि तीव्रता से इस दिशा में पहल कर झारखंड के मुसलमानों की समस्याओं का निदान हो सके आज के इस महत्वपूर्ण पूर्ण बैठक में पुर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुबोधकांत सहाय ,हाजीहलीमुद्दीन, अकिलुर्रह्मान,नफीसुल आबदीन,,खुर्शीद हसन रूमी,नेहाल अहमद,अब्दुल ख़ालिक़,पत्रकार मो शाहिद ,पत्रकार आदिल राशिद, अब्दुल मन्नान,नफीस अख्तर,,आदि शामिल हुए।