अब्दुल वाहिद खान ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन किया

चास:रविवार को बोकारो के पुस्तकालय मैदान सेक्टर 5 मे विगत कई वर्षों से चले आ रहे हैं ताज कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसमें टूर्नामेंट को मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सह चास नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने फीता काटकर के मैच का उद्घाटन किया ।इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि यह टूर्नामेंट होने से आसपास के बच्चे में काफी उत्साह रहता है। इस टूर्नामेंट जितने भी टीम हैं मैं सभी टीमो को बधाई एवं शुभकामना देता हूं । यह मैच जीते और बोकारो के अलावा राज्य एवं देश में नाम रोशन करें। ताज कप टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है ताज कप टूर्नामेंट विगत कई वर्षों से लगातार खेला जा रहा है जिसे स्टार क्रिकेट क्लब भरा द्वारा आयोजित किया जाता आ रहा है जिसमें पहला मैच सुनील प्लेइंग इलेवन vs सुल्तान नगर के बीच खेला गया जिसमें मुख्य रुप से बोकारो जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शाहिद रजा , स्टार क्रिकेट क्लब के मोफिजूल , अहसानुल , मो.जैब , अयूब अंसारी , शब्बा अनवर , चीकू समेत कई लोग मौजूद थे साथ ही साथ सेक्टर 12 बोकारो में एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 10 बालक टीम और 8 बालिका टीमों ने हिस्सा लिया जिसे बोकारो जिला खो खो कमेटी द्वारा आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सह चास नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान शामिल हुए समिति के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर , महासचिव एम.एन.सीह , उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद , मोगोपूर्ती , पवन कुमार, संयुक्त सचिव एस.के मलिक , कोषाध्यक्ष दीपक कोरठीया , नईम अंसारी , संजय , आनंद , प्रवीण , अमित समेत समिति सभी लोग मौजूद रहे