मोदी सरकार शर्म करो पेट्रोल डीज़ल के दाम कम करो: वाहिद खान

पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना

रांची/बोकारो: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी की अध्यक्षता में बेतहाशा पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के समकक्ष जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी की अध्यक्षता में धरना दिया गया इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड पार्टी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे इस मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में उछाल हो रहा है जिससे पूरी देश की जनता त्रस्त है केंद्र की भाजपा सरकार देश को लूटने का काम कर रही है । धरना को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश चलाने में पूरी तरह से असफल है ।कच्चे तेल की कीमतें हो या फिर गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है। कई देशों में तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अपने अड़ियल रवैया के कारण देश की आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूट रही है ।लगातार क्रूड ऑयल के दामों में विश्व बाजार में गिरावट हो रहा है लेकिन हिंदुस्तान में कीमतें बढ़ती जा रही है ओएनजीसी के माध्यम से घरेलू लागत के लिए देश में जो तेल आयात किया जाता था उसमें भी करीब 50 फ़ीसदी की गिरावट आई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है केंद्र सरकार ने ओएनजीसी के बजट में भी काफी कटौती की है जिसके कारण घरेलू उत्पादन में भी असर पड़ा है इस तरह से बेतहाशा कीमतें बढ़ने पर सिर्फ और सिर्फ आम जनता पीस रही है और इसका बोझ आम जनता पर भारी पड़ रहा है मौके पर बोकारो जिला युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शाहिद रजा , उमेश प्रसाद गुप्ता , अशोक श्रीवास्तव , सगीर अंसारी अब्दुल मन्नान , देवाशीष मंडल निजाम अंसारी , कमरुल अंसारी , सत्यनारायण मिश्रा , जितेंद्र सिंह , नीतू सिंह , कमल दुबे , कन्हैया पांडे , सात बाबू , शराफत अंसारी , परिंदा सिंह , जमील अख्तर , मासूम मुदस्सार इत्यादि के अलावा काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।